सरपंच एवं पंच द्वारा दबाव, महात्मा गांधी रोज़गार गारंटी कार्य काम बंद कराकर, रोज़गार सहायक को हटा देने की धमकी।
संवाददाता : हीरा दास महंत
![](https://indianbusinessnews.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240107_122439-780x470.jpg)
पोंड़ी उपरोड़ा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत ब्लाक पोंड़ी उपरोड़ा ग्राम पंचायत बांगो की है 3/1/2024 को बांगो सरपंच धन कुंवर कंवर वा पंच द्वारा जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा कार्यपालन अधिकारी को पत्र द्वारा रोजगार सहायक को स्थांतरण करने को ज्ञापन सौंपा गया था।
जिस पर समस्त ग्राम वासी द्वारा आपत्ति जताई गई ग्राम पंचायत पंच वा ग्रामीणों द्वारा बताई गई की सरपंच वा रोजगार सहायक के बीच ताल मेल ठीक न होने के कारण रोज़गार सहायक को सरपंच वा कुछ पंच द्वारा धमकी दी जाती थी की हमारी अनुसार काम नहीं करोगे तो यहां से हटा देंगे ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सचिव द्वारा रोज़गार कार्य सही तरीका से संचालित की जा रही है हम हटाने नहीं देंगे चाहे धरना क्यों न देना पड़े,जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच कर भारी संख्या में ग्राम वासी ने नहीं हटाने की मांग को लेकर पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया