WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रशांत मिश्रा का बढ़ा कद… बनाए गए प्रदेश महासचिव।

कोरबा (आई.बी.एन -24)प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार को हुई।जिसमें पाली क्षेत्र के युवा नेता और राज्य गो सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है।

कोरबा जिले में विगत तीन दशक से कांग्रेस पार्टी में प्रशांत मिश्रा की सक्रियता बरकरार है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के खासमखास कल भी थे और आज भी हैं!प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ भूपेश बघेल के भी काफी करीबी हो गए।पांच साल में क्षेत्र में भिन्न कार्यक्रमों में इन्हें काफी तवज्जो मिला। राज्य गौ सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया। लंबे समय से महंत-दंपति के प्रतिनिधि के तौर पर जाने पहचाने जाते ही हैं। वही संगठन पर भी अपनी अमित छाप छोड़ी है।इसी कारण अब उन्हें नई कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव का बड़ा ओहदा मिला है।छात्र जीवन से कांग्रेस की राजनीति में प्रशांत मिश्रा सक्रिय रहे हैं। पूर्व में अविभाजित प्रदेश और अभिभाजित जिला बिलासपुर में सक्रिय रहे।डॉ चरण दास महंत के करीबी रहने के साथ सबसे अधिक समय तक सांसद प्रतिनिधि रहने का तमगा भी इन्हे ही हासिल है।पंद्रह साल भाजपा शासन में सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्रशांत जिला पंचायत की बैठकों में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए क्षेत्र की समस्या को उठाते रहे है। यही नहीं जिला पंचायत सदस्यों को भी उनके संघर्ष में जबरजस्त सहयोग किया गया। जिला पंचायत की बैठकों में मिश्रा अपने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को हमेशा साथ लेकर चले।जिस तरह संगठन में उन्हें बड़ी जिमेदारी दी गई है।उसका स्थानीय संगठन में प्रभाव नजर आएगा। हाल ही में श्री मिश्रा ने सभी को चौंकाते हुए कटघोरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर आवेदन भी दिया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!