कोरबा जिले में सक्रीय कबाडियों में एक कबाड़ी पर पुलिस ने की कार्यवाही, 60 लाख रुपये कीमती 150 टन कबाड़ जप्त।

कोरबा (आईबीएन-24) पूरे कोरबा जिले में इस समय कबाडियों की सरदार मतलब मुख्य कबाड़ी कोरबा जिला के पाली में रहता है जो पूरे जिले का कबाडियों का व्यवसाय प्रतिदिन करोड़ो का माल चोरी करवाकर बेचना एवं उनके अलावा कोई कबाड़ी स्वयं से व्यवसाय करता है तो उसे उस कबाड़ी द्वारा पकड़वाया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कबाड़ी अपनी व्यवसाय में कबाड़ का माल मतलब बड़े कबाड़ी को नही दिया तो उसके द्वारा इस कबाड़ी को पुलिस के माध्यम से पकड़वाया गया है।
यह अवैध कारोबार को करने के लिए किसी को लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती प्रशासन की अनुमति के बिना भी होता है करोड़ों का कारोबार।इस कारोबार में किसी का नहीं है नियंत्रण। धड़ल्ले से फल-फूल रहा है अवैध कारोबार। छोटे बच्चों को धंधे में लगा कर धकेल रहे अपराध की दुनिया में। जिले में दो दर्जन से अधिक कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो साल में करोड़ों का कारोबार करते हैं।जिले में इन दिनों धड़ल्ले से कबाडिय़ों का अवैध कारोबार चल रहा है।
इस व्यवसाय को करने के लिए तो किसी को लाइसेंस की जरूरत होती है और ही किसी की अनुमति की आवश्यकता होती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सिर्फ एक स्टाक रजिस्टर की जरूरत होती है। स्टॉक रजिस्टर में खरीद-बिक्री किए गए समान को दर्ज कर इस व्यवसाय को आसानी से किया जा सकता है। इस व्यवसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं होता है। मजेदार बात यह कि जिले में दो दर्जन से भी अधिक कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो बेरोकटोक बेखौफ कारोबार कर रहे हैं। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से जिले में दिन दिन कबाडिय़ों की संख्या में बढ़ती जा रही है। कबाड़ी बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरियों के समाना को बेधड़क खरीद रहे हैं। इस व्यवसाय में जिले के बाहर से आए लोग सक्रिय हैं। उनके द्वारा ही जिले में इस व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है। आलम यह है कि पुलिस कबाडिय़ों पर नकेल नहीं कस पा रही है। कभी कभार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी की जाती है। जिले में अक्सर सोलर प्लेट, साइकिल बाइक चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी हो रहीं हैं। साइकिल चोरी होने पर अमूमन लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते, क्योंकि पुलिस इसे छोटा मामला बताकर ध्यान नहीं देती। बाइक और साइकिल चोरी की रिपोर्ट तो लिखी जाती है, लेकिन अक्सर ये वापस नहीं मिलते। इसका कारण यह है कि चोरी की साइकिल और बाइक के कलपुर्जे को अलग-अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है। इसके अलावा इस धंधे में लोहे के सामान घरेलू उपयोग के सामान सहित कई कीमती समान पानी के मोल कबाड़ी अपने दलालों के माध्यम से खरीद कर करोड़ोंं कमाते है
दिनांक 28/04/ 2023 को पुलिस चौकी CSEB को मुखबिर सूचना मिला कि टीपी नगर का नूर आलम नामक व्यक्ति अपने यार्ड में भारी मात्रा में अवैध रूप से चोरी का स्क्रैप रखा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवम नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में हमराह बल के साथ मदन जैन गली में स्थित नूर आलम के यार्ड में रेड कार्यवाई किया गया जहाँ नूर आलम को मौके पर तलब कर सूचना से अवगत कराया गया. यार्ड में अवैध रूप से स्क्रैप होने के संबंध में नूर आलम आनाकानी करने लगा. जिसके बाद यार्ड को चेक करने पर अंदर भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप छोटे बड़े वाहनों के टुकड़े,लोहे का पाइप,लोहे का सरिया,लोहे का प्लेट,वाहनों के चेचिस,ऑक्सीजन सिलेंडर,गैस सिलेंडर एवं अन्य लोहे के समान मिले जिस के संबंध में नूर आलम से कागजात चाहा गया पर कोई कागजात पेश नहीं किया. अवैध संपत्ति पाए जाने पर मौके पर करीब 150 टन लोहे का स्क्रैप कीमत लगभग ₹ 60,00000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर यार्ड को सीलबंद किया गया. आरोपी के विरुद्ध धारा 4(1-4 )जा फौ /379 भादवी के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी नूर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।