WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

12 लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

विकास शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा पुलिस

दिनांक 17.10.2023

 

12 लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

 

आरोपी अमित कुमार जाटवर उम्र 38 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा

 

आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

  1. अप

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.10.23 को थाना बलौदा को अवैध शराब बिक्री की मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम बिरगहनी का अमित कुमार जाटवर अपने घर के सामने में बडी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना रेड कार्यवाही किया गया आरोपी अपने घर में उपस्थित मिला जिसके कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक डिब्बा 15 लीटर क्षमता वाली में भरा 12 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब अवैध हाथ भठ्ठी का किमती 2400/रू मिला जिसको समक्ष गवाहों के बरामद किया गया है।

  आरोपी अमित कुमार जाटवर उम्र 38 वर्ष सा0 बिरगहनी थाना बलौदा का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से *थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 361/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर दिनांक 17.10.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

उपरोक्त कार्यवाही मे उनि मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 जगदीश अजय, गजाधर पाटनवार, केदार साहू, आरक्षक संतोष रात्रे, श्याम राठौर, अमन राजपूत, प्रहलाद निर्मलकर, संदीप सोनत का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!