छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीईओ से मुलाकात कर मांगों का सौंपा ज्ञापन।
संवाददाता - गणेश महंत
कोरबा (आईबीएन-24) डीईओ ने सभी डीडीओ को पत्र जारी करने का दिया निर्देश स्कूल खुलने के पहले सभी मांगों पर हो निर्णय प्रधान पाठकों का काउंसलिंग पूर्ण,डीईओ को बधाई छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज से मुलाकात कर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदस्थापना काउंसलिंग पूर्ण करने एवं आदेश जारी होने पर डीईओ एवं काउंसलिंग समिति को बधाई देते हुए शेष बचे रिक्त पदों पर 16 जून के पहले पदोन्नति आदेश जारी करने सहित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। काउंसलिंग में 934 प्रधान पाठकों को पदस्थापना आदेश जारी किया गया।
संघ के पदाधिकारी प्रमोद सिंह राजपूत,कन्हैया लाल देवांगन, मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जयसवाल,उपेंद्र राठौर,मनीराम साहू,जय कुमार कमल,शोभाराम चंद्रा द्वारा सौपे गए मांगों का ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्रधान पाठक के शेष बचे रिक्त सभी पदों पर पदोन्नति,14 प्रधान पाठक जो स्थान चयन से इन्कार किए हैं उनको शीघ्र पदस्थापना आदेश जारी, जो प्रधान पाठक जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं उस संस्था को प्रत्याशा में रिक्त पद माना जावे,आपसी सहमति से संशोधन आदेश जारी, पदोन्नत
प्रधान पाठकों को पात्रता अनुसार 14 अक्टूबर 2022 से वेतन एवं एरियर राशि का भुगतान किया जावे,सर्विस बुक कोष लेखा से सत्यापन,व्याख्याता पदोन्नति हेतु किसी एक विषय पर सहमति लेकर वरिष्ठता सूची जारी करना, सभी स्कूलों को मरम्मत एवं अन्य राशि जिला से शीघ्र जारी करें,2018 के पूर्व हासिल किए गए अतिरिक्त योग्यता को कार्योत्तर अनुमति प्रदान कर सर्विस बुक संधारण किया जाए, परामर्श दात्री की बैठक मे माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा पात्र कर्मचारियों को आवास, सभी कर्मचारियों का पहचान पत्र एवं सेवा निवृत्त पूर्व तैयारी जैसे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय पर शीघ्र कार्य शुरू किया जावे। विभिन्न प्रकार के अवकाश स्वीकृत हेतु बीईओ को आदेशित किया जाए।
संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जी पी भारद्वाज ने शिक्षकों से जुड़ी हुई सभी मांगों पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से गंभीरता से चर्चा करते हुए सर्विस बुक कोष लेखा से सत्यापन कराने हेतु सभी डीडीओ को पत्र जारी करने शाखा प्रभारी को तुरंत निर्देश दिया गया।प्रधान पाठकों की आपसी सहमति से स्थान संशोधन हेतु उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है।प्रधान पाठक काउंसलिंग समिति के एक सदस्य जिले से बाहर हैं उनके आते ही काउंसलिंग समिति की बैठक रखकर प्रधान पाठक के शेष बचे रिक्त पदों पर
पदस्थापना,वेतन,एरियर पर निर्णय लिया जाएगा।अन्य सभी बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा करते हुए संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया।