छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले से 29 लाख का 952 क्विंटल धान पार ,आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार ,जांच में जुटी प्रशासन ,तहसीलदार ने पुलिस के साथ डाला फड़ पर डेरा …..।
एमसीबी (आई.बी. एन -24) मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर(एमसीबी)जिले से धान खरीदी अभियान के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां के कोटाडोल समिति के रापा उपार्जन केंद्र में 2387 बोरा (952) क्विंटल समर्थन मूल्य पर 29 लाख 51 हजार रुपए का धान गायब हो गया है।
मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार एम एस राठिया के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक देर रात तक जांच जारी रही ,शनिवार को टीम कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपेगी । प्रकरण में दोषी अधिकारी कर्मचारी नपेंगे उनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्रवाई भी की जा सकती है। प्रशासन की कार्रवाई से पूरे जिले की समितियों में हड़कम्प मचा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है अन्य समितियों की भी ऑनलाइन धान खरीदी के जल्द ही भौतिक सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।