बांकी मोगरा (आई.बी.एन 24 ) बाकिमोगरा नगर परिषद क्षेत्र को 30 वार्डों में विभाजित करते हुए प्रत्येक वार्डों की सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जो कि बांकी मोगरा नगर पालिका परिषद कार्यालय में कार्यालय समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
प्रस्तावित 30 वार्डों की सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव सूचना का प्रति कलेक्टर कार्यालय कोरबा, कार्यालय तहसीलदार कटघोरा व नगर पालिका कार्यालय के नोटिस बोर्ड और वार्डों के सहज दृश्य स्थानों पर जनसाधारण की जानकारी के लिए चस्पा की गई है,,,,
30 वार्डो की सीमा निर्धारित की प्रस्ताव सूचना पर जिनको भी आपत्ति है वो आज दिनांक से 15/07/24 तक तहसीलदार कार्यालय में अपना दावा आपत्ति जमा (दर्ज) करा सकते है।