Uncategorized
शिवनाथ नदी जोंधरा में आधी रात को खनिज विभाग की टीम ने मारा छापा,पांच ट्रैक्टर व दो हाईवा को किया जप्त।
मस्तूरी(आईबीएन-24) जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा में शिवनाथ नदी में खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन कुछ दिनों से लगातार हो रहा था, शाम होते ही लोकल रेत माफिया नदी में पहुंचकर भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर आस-पास के गांव में लोकल सप्लाई कर मोटी रकम कमा रहे थे, जिस ओर ना ही खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर ध्यान दे रहे थे, और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इसका सुध ले रहा था । इस मामले को लेकर जब मीडिया में बात आई तब गहरी नींद में सोए खनिज विभाग के अधिकारी आधी रात को ही छापा मारने जोंधरा क्षेत्र के शिवनाथ नदी पहुंच गये जहां से उन लोगों ने अवैध उत्खनन कर रेत से भरे पांच ट्रैक्टर और दो हाईवा को जप्त किया है। और पचपेड़ी थाना को सुपुर्द कर थाना परिसर में सभी रेत से भरे वाहनों को खड़ा किया है।