छत्तीसगढ़
महिला शक्ति सेवा संस्था द्वारा पेंशन के रूप में विधवा महिलाओं को सहयोग किया गया।
संवाददाता : दीपक महंत की खास रिपोर्ट।
कोरबा (आई.बी.एन -24) पाली महिला शक्ति सेवा संस्था ब्लॉक शाखा कार्यालय मदनपुर रजकम्मा में ग्राम पंचायत तिवरता के विधवा माताओं को पेंशन के रूप में सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से
महिला शक्ति सेवा संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष परस दास महंत एवं ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती तीज बाई महंत
तिवरता पंचायत के ग्राम अध्यक्षा श्रीमती स्टीला महंत, ग्राम उपाध्यक्ष मनमोहन दास महंत, और लिटियाखर के ग्राम अध्यक्षा श्रीमती संत बाई, ग्राम पंचायत मांगामार से ग्राम अध्यक्षा श्रीमती गीता खांड़े, ग्राम उपाध्यक्ष श्रीमती अनुजा , और ग्राम पंचायत तिवरता के सरपंच महोदया श्रीमती नेटी जी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
सभी लोगों ने कहा महिला शक्ति सेवा संस्था विधवा माताओं एवं तलाकशुदा महिलाओं के लिए एक वरदान है ।
विधवा माताओं को पेंशन मिलने पर खुशी जाहिर किए ।