स्व.श्री अतिबाल दास दीवान जी का दशगात्र एवम चंदनपान हेतु शोक – संदेश।
पाली (आई.बी.एन -24) अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कोरबा जिला स्थित पाली नगर के सहज,सरल विनम्र स्वभाव के , सक्रिय, एवं वरिष्ठ समाजसेवी रहे मानिकपुरी पनिका समाज के ,आदरणीय स्वर्गीय श्री अतिबल दास दीवान जी का दिनांक 11 अगस्त 2023 को उनका असामयिक दुखद देहावसान हो गया, जिसका दशगात्र एवम चंदनपान कार्यक्रम 20 अगस्त 2023 को पाली निवास स्थान में संपन्न होगा जिस भी व्यक्ति को शोक संदेश नही मिला है वह इसको पढ़कर शोक संदेश समझे और स्व . श्री अतिबाल दास जी के दशगात्र ,चंदनपान कार्यक्रम में सामिल हो सकते है।
स्व.श्री दीवान जी वे धीर गंभीर स्वभाव के पटवारी के नाम से चर्चित व्यक्तित्व के धनी थे ,जिन्होंने अपने मृत्यु के पीछे एक भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए हैं। जिनका असामयिक दुखद देहावसान मानिकपुरी पनिका समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है, समाज के ऐसे व्यक्तित्व के असामयिक दुखद देहावसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि, तथा श्री सदगुरु कबीर साहब से प्रार्थना किया है कि सतलोकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर उनके शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, जिस भी सज्जन को किसी कारण वस या भूल वस दशगात्र एवम चंदनपान का शोक पत्र नही मिला है वह इस पत्र को शोक पत्र मानकर दशगात्र एवम चंदनपान में शामिल हो सकते है , शोकाकुल समस्त दीवान परिवार।