Uncategorized
कोरबाः- बांकीमोंगरा के निरीक्षक चमन लाल सिन्हा होगें दर्री थाना प्रभारी 5 थाना प्रभारी बदले गए , देखे लिस्ट ।

छत्तीसगढ़ (आईबीएन-24) कोरबा एक बार फिर कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने अपने जिले के पांच आया थाना प्रभारियों को अदला बदली किया है जिसमें बांकीमोंगरा थाना को सभांल रहे निरीक्षक चमन लाल सिन्हा को अब थाना दर्री का प्रभारी बनाया गया साथ ही पाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को बांकीमोंगरा , निरीक्षक विवेक शर्मा को थाना दर्री से श्यांग , निरीक्षक अभिनवकांत सिंह दीपका से थाना पाली एवं निरीक्षक अविनाश सिंह थाना श्यांग से थाना दीपका का भेजे गए ।