कोरबा के कर्मवीरो द्वारा मतदाता मार्च पास्ट कर किया जागरूक NSS, NCC और स्काउट गाइड के बच्चे थे सामिल।
आशा ठाकुर ब्यूरो प्रमुख कोरबा।
कोरबा (आई.बी.एन-24) भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरबा श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में जिला नोडल स्वीप अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विश्वदीप के आतिथ्य में जिले के एनएसएस, एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक और मार्च पास्ट के साथ जिले के मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिए।
जिसमें एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के जिला अधिकारी भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम टीपी नगर चौक से मार्च पास्ट करते हुए रैली निकालकर नगर के पावर हाउस रोड होते हुए कोरबा फाटक से वापस टीपी नगर चौक में समापन हुआ। कायक्रम में महाविद्यालयों से स्वीप प्रभारी के साथ साथ जिला कोरबा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे व सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री अनिल रात्रे द्वारा संचालन किया गया। कोरबा के व्यापारीगण, आम नागरिक व दूर दराज से आए खरीददार लोगो ने मार्च पास्ट के साथ रैली का खूब स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना किए। साथ ही जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए की ऐसे ही मतदाताओं को जागरूक करते रहना चाहिए जिससे नगर, ग्राम और देश का संपूर्ण विकास हो सके। अंत में जिला निर्वाचन की ओर से सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया।