आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक सेवाए की जानकारी।
कटघोरा (आई.बी.एन -24) दिनांक,09/08/23 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शाम 5:00 बजे कस्तूरबा छात्रावास कटघोरा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसने बताया गया कि यह दिन आदिवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है कुछ चीजें अनोखी है।
अनमोल है उन्हीं में से एक आदिवासी समुदाय उनकी संस्कृति है उनका खानपान उनका प्रकृति पर और उनकी जीवनशैली सभी कुछ अनमोल है आदिवासी धरती के मूल निवासी हैं और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं चाइल्ड हेल्प नंबर 1098, नालसा टोल फ्री नंबर 15210, गुड टच बेड टच, नैतिक गुण, कानूनी जानकारी, विधिक सेवा एवं सहायता एवं अन्य के बारे में जानकारी दी गई।
श्रीमती गायत्री मैडम अधीक्षिका की उपस्थिति में शिविर किया गया
पी एल वी ,आरती मंगेशकर कटघोरा, रमा साहू
आदि उपस्थित रहे।
अधीक्षिका श्रीमती गायत्री मैडम ने कहा पिएलवी टीम द्वारा शिविर में दी गई जानकारियां बच्चो के हित में लाभदायक होगी।अंत में विद्यालय की ओर से पीएलवी टीम का आभार व्यक्त किया गया।