WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

”विकसित भारत संकल्प यात्रा” के सम्बंध में अतिरिक्त सचिव ने व्हीसी के माध्यम से अधिकारियो की ली बैठक।

 

एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली रूप से बैठक में हुए शामिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिले में आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई है पूर्ण: कलेक्टर।

कोरबा (आई.बी. एन -24) भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी श्री सीएस कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के प्रमुख योजनाओं के लिए आउटसोर्सिंग गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के सम्बन्ध में सभी जिला कलेक्टरों की समीक्षा बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। अतिरिक्त सचिव व विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी श्री सीएस कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों से जनहित के अनेक कार्य हुए हैं। इसी कड़ी में विगत माह से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है ताकि आमजन को हुए लाभ और जनहितकारी योजनाओं से तत्काल मौके पर निराकरण किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को आईईसी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी जुड़ेंगे। उन्होंने सभी कलेक्टरो से विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे केन्द्र सरकार के प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित लोगों मे समयबद्ध तरीके से पहंुचाया जा सके।
जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू व श्री दिनेश नाग, सभी सीएमओ नगरीय निकाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने अतिरिक्त सचिव व राज्य प्रभारी अधिकारी श्री सीएस कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिले में आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस हेतु जिला, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन कर लिया गया है। साथ ही हर ग्राम पंचायत में जागरूकता वाहन के स्वागत-सत्कार और अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु स्वागत समिति एवं उत्सव समिति का गठन भी किया गया है। साथ ही आईईसी जागरूकता वाहन के यात्रा हेतु रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात् जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों से इस अभियान के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गांवों व कस्बो में ”विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के प्रचार प्रसार गम्भीरता से करें। कलेक्टर ने इस दौरान जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, स्व-सहायता समूह, कृषि गतिविधियों के आयोजन, केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा उनका अनुभव साझा करना तथा पोर्टल में जानकारी अपलोड कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों के जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना जैसी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आदिवासी विद्यार्थियों के पंजीयन, वन धन विकास केंद्र जैसी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। जिससे इन योजनाओं के लाभ देश के हर कोने तक पहुंचे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!