WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा का टिकट कटने से आहत, क्या अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव ?

पाली (आई.बी.एन -24)कोरबा जिलांतर्गत पाली-तानाख़ार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहितराम केरकेट्टा की टिकट कटने के बाद वे काफी आक्रोशित हैं। उनके समर्थकों का कहना हैं कि कांग्रेस के स्थानीय व प्रदेश स्तर के नेताओं ने षड्यंत्र करके उनकी टिकट कटाव दी।

जानकारी के अनुसार मोहितराम केरकेट्टा ने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने भावना में बह कर या सोची-समझी रणनीति के तहत यह कहा हैं कि वे पाली-तानाखार सीट से चुनाव लड़ेंगे किस पार्टी से लड़ेंगे इस बात का खुलासा अभी नहीं किया।
विश्वस्त सूत्रों से पता चला हैं कि जोगी कांग्रेस या आम आदमी पार्टी से अपने लिए टिकट मांग सकते हैं। बताया जा रहा हैं कि बात बनी तो ठीक अन्यथा वे निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। मोहितराम की टिकट कटने से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा हैं। मोहितराम केरकेट्टा अगर चुनाव लड़ते हैं तो वे एक वर्ग को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। वही रामपुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी कैंडिडेट फूल सिंह राठिया के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!