Uncategorized
शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई मानव शृंखला।

पाली (आई.बी.एन – 24) मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में मतदाता जागरूकता को लेकर छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर अनिवार्य मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर बताया गया कि किसी भी लोकतंत्र का आधार मतदान ही है। इसलिए मतदाता को सक्रिय भागीदारी निभाकर देश के लोकतंत्र स्थाई और मजबूत बनाना है। जनता के लिए जनता का शासन ही लोकतंत्र है।छात्र-छात्राओं ने अपने गांव में भी हर एक मतदाता को मतदान करने के लिए भी प्रेरित करने का संकल्प लिया और मानव श्रृंखला बनाई। सभी लोगों को मतदाता शपथ पत्र का वाचन कर शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ पुष्पराज लांजरस, सहायक अध्यापक गण व स्टाफ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।