WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
कृषिछत्तीसगढ़

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा गठित, भूमिपुत्र कस्टम हायरिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ।

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा (आई.बी.एन -24) एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा गठित, भूमिपुत्र कस्टम हायरिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ, पौड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पोंडी गोसाई में किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुरेश कुमार पोर्ते पालीताणा खार क्षेत्र, जनपद प्रतिनिधि राजकुमार महंत क्षेत्र क्रमांक 17,कोटेश्वर नागोई सरपंच नंदकिशोर ओडे,पोंडी गोसाई सरपंच गिरवरी बाई कंवर, उपस्थित रहे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र लखनपुर से श्री उपाध्याय सर वरिष्ठ वैज्ञानिक, दीपक सर मौसम वैज्ञानिक एवं कुरेसर मौजूद रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भैया सिंह झारे परियोजना प्रबंधकअंबुजा सीमेंट फाउंडेशन कटघोरा, श्री विश्वेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, श्री जयराम वर्मा,श्री शुभम केशरवानी,श्री बसंता सर, रहे,

भूमिपुत्र कस्टम हायरिंग सेंटर के अध्यक्ष श्री नाम दास महंत,सचिव श्रीमती गणेशी बाई कंवर, कोषाध्यक्ष श्री मोहन लाल यादव, प्रोजेक्ट में कार्यरत 28 ग्रामों के स्वयंसेवक श्री निर्मल दीवान, श्री मनहरण महंत, यशवंत भारिया, संतोष इंगले, दीपक सोनवानी फूल सिंह कंवर घूर्विन दास महंत राजकुमार पटेल कपिल दास महंत,सुकुमारी महंत,अहिबरन दास महंत,प्रेमलता कंवर,गणपत यादव,रामकुमार, पंकज यादव,विश्राम सिंह कंवर, गुमान सिंह नेटी, वीर सिंह, कृपाल सिंह, सुनील पांडे, हरि दीवान, कीर्तन दास, अकसोटादास, देवेंद्र कुमार कँवर, सुरेंद्र दास महंत, का विशेष सहयोग रहा,

भूमिपुत्र कस्टम हायरिंग सेंटर पोंडी गोसाई का निर्माण 7 ग्राम क्रमशः पोंडी गोसाई,तुमान पुटुआ, कोटेश्वर नागोई,डोंगर तराई महोरा, मिला कर किया गया है,जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र के माध्यम से कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर,ट्राली, कैजविल रोटावेटर,कल्टीवेटर,थ्रेसर, लेबलर, आदि कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर , छोटे सीमांत किसानों को रियायति दर पर उपलब्ध कराकर किसानों के आय में वृद्धि करना है, केंद्र के खुल जाने से आसपास के किसानों में हर्ष व्याप्त है l

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!