ग्राम पंचायत मुड़ापार में हुआ ग्राम सभा,गांव वेवस्था में निम्न बातो पर चर्चा,गड़मान्य नागरिक रहे उपस्थित,
आई.बी.एन 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश संवाददाता प्रमोद कुमार बंजारे की खास खबर
हरदीबजार (आई.बी.एन -24)ग्राम पंचायत मुडापार में 02 अक्टूबर को पंचायती राज व्यवस्था के तहत् विशेष ग्राम सभा का बैठक किया गया,जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा किया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुडापार के दोनों महिला कर्मचारी ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी,स्कूल,अस्पताल से 200 मीटर तक तंबाकू उत्पादों के प्रतिबंध लगाने के बारे में बताया!
हमारे गांव के जंगल के विषय में चर्चा किया गया जिसमें उपस्थित वन विभाग के रेंजर ने स्पष्टीकरण किया कि जंगल में पौधा वन विकास निगम के तहत रोपण किया जा रहा है,05 वर्ष तक के अवधि में सुरक्षाबद्ध कर पंचायत को वापस सुपुर्द कर दिया जायेगा!जंगल के बीचों-बीच के रास्ते को किनारे में बनाया जायेगा,जिससे कि नवागांव मुहल्ले का मुढा़ली आवागमन हो सके!
आने वाले सत्र के लिए दो कांजी हाउस बनाने की बात रखी गई!
मुख्य बिंदु नारी के सम्मान में नशा मूक्ति अभियान को सफल बनाने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया जिसमें महिला कमांडो एवं युवा क्रांति सेना की टीम को प्रस्तावित किया गया! संदेह मिलने पर छापा मारने के लिए 13 सदस्य महिला कमांडो एवं 13 सदस्य युवा क्रांति सेना का स्पेशल टीम गठित किया गया और उसे सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे के भीतर घरवाले की उपस्थिति में छापा मारने का सुपर पावर दिया गया, ताकि कच्ची शराब बनने पर अंकुश लग सके! सरपंच, उप सरपंच ग्राम कोटवार और ग्राम संगठन अध्यक्ष को स्पेशल टीम का संरक्षक नियुक्त किया गया!
ग्राम सभा में 65%ग्रामवासियों की उपस्थिति रही,जिसमें महिला -पुरुष, युवा वर्ग शामिल रहे!
ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष एवं सरपंच जी के द्वारा किया गया!
ग्राम सभा में सरपंच,उप सरपंच, समस्त पंचगण,सचिव, ग्राम कोटवार, रोजगार सहायक,मेट,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुडापार के कर्मचारी, वन विकास निगम के रेंजर,28 महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम संगठन अध्यक्ष, बिहान योजना के पदाधिकारियों, युवा क्रांति सेना की टीम, युवा पत्रकार प्रमोद कुमार बंजारे जी,महिला कमांडो एवं युवा क्रांति सेना के संरक्षक कुंवर सिंह राज,युवा मितान क्लब के सदस्य एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों उपस्थिति रही।