चाकाबुड़ा (आई.बी. एन -24 न्यूज़)बाकी मोगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा में जय बड़ा देव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया ।जिसमें फाइनल मुकाबले में झाबर वर्सेस पड़निया के मध्य खेला गया,
कार्यक्रम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि ज्योति नंद दुबे जी पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य योग के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में पवन सिंह कमरों सरपंच ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा श्रीमान रूप सिंह विंध्य राज जनपद सदस्य ,श्रीमान जितेंद्र जोशी जी उप सरपंच ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के रूप में उपस्थित थे ।
विशिष्ट अतिथियों में श्रवण सिंह तंवर सरपंच ग्राम पंचायत अरदा, सूर्य प्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष दीपिका सुजीत सिह ,संगीता वीरेंद्र पाल सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जवाली,मालती शिवलाल सिह कंवर ग्राम पंचायत देवरी, गीता देवी ग्राम पंचायत बुन्देली,रामेश्वर पन्द्रों,सुभाष भारद्वाज,जितेंद्र राजपूत,,पवन जोशी,भोला राम यादव,श्याम शर्मा,हरीश कश्यप,जीवन चौहानके रूप में उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पवन सिह कमरों जी ने की।फाइनल मुकाबले में पड़निया ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। फाइनल मुकाबला 12 ओवर का खेला गया। जिसमें चार ओवर सर्कल नियम से खेला गया। और झाबर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया ,झाबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 85 रन बनाएं और पड़निया की टीम को 86 रनों का लक्ष्य दिया। पड़निया की टीम की शुरुआत खराब रही निर्धारित पांच रन के निजी स्कोर पर पहला विकेट गिरा ,पांच ओवर की समाप्ति पर 14 रन के निजी स्कोर पर 5 विकेट गिर गया , और पूरे 12 भर बल्लेबाजी करते हुए पड़रिया के टीम 70 रन बना सके और यह मैच15 रनों से झाबर की टीम ने जीत लिया और इस तरह उन्होंने फाइनल का खिताब अपने नाम किया ।इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी त्रिलोक को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में नवाजा गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अभय को मैन ऑफ द मैच के रूप में नवाजा गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए बेस्ट अंपायर के रूप में रामगोपाल जोशी व कमल यादव को बेस्ट अंपायर के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए जय और अबीर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे टूर्नामेंट में दर्शकोंपानी की सहायता करने वाले लव कुमार व घासी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेमलाल पटेल जयप्रकाश घासीराम संजय केवट भोलाराम दिलीप नेताम शिव आडिल्य,भास्कर जोशी हर्ष राहुल सत्य अबीर तुषार बडू सहित ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।