Uncategorized
जिले में पहली बार चोरों ने कटर का उपयोग कर दरवाजा का कुंडी काटकर दरवाजा खोलकर चोरी की।
संवाददाता : हजरत खान।
मोरगा (आई.बी. एन -24) मोरगा में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चोरों ने तीन जगह पर धावा बोला, जिसमें मोरगा स्थित वन विभाग का रेस्ट हाऊस, पास स्थित केंदई के रेंजर के ऑफिस व मोरगा के एक ग्रामीण के घर शामिल है।
चोर गिरोह ने कटर का उपयोग करके वहां लगे दरवाजों के कुंडी को काटा। जिले में पहली बार कटर का उपयोग करके दरवाजे के कुंडी को काटा गया है। हालांकि न तो रेस्ट हाऊस व रेंजर ऑफिस और न ही ग्रामीण के घर में चोरों के हाथ नगदी रकम व कीमती सामान लगी। ऐसे में चोरों को बैरंग लौटे।
कटर से काटी गई दरवाजे की कुंडी।
लेकिन कटर से बेधड़क दरवाजे की कुंडी काटकर चोरी को देखते हुए क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत फैल गया है।