Uncategorized

इंडियन पब्लिक हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट।

कोरबा/पाली (आईबीएन-24) इंडियन पब्लिक हाई स्कूल पाली के 10 वी के छात्रों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। जिसमें फस्ट डिविजन 72 % राशि मिश्रा, सेकेंड डिविजन 57.06% निशु खरे, एवम सेकेंड डिविजन 54.16% प्रिंशी डिकसेना रही । सभी विषयों में विद्यार्थियों ने अच्छे नम्बर लाये जिसमें विद्यालय परिवार एवम विद्यार्थियों सहित अभिभावकों में हर्ष है। विद्यालय के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा ने सभी छात्रों को आशीर्वाद एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि शिक्षा के प्रति इनके लगाव व परिणाम को देखकर प्रसन्नता हो रही है। प्राचार्य एच.आर.ओग्रे ने परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये सभी बच्चों को बधाई प्रेषित की है। प्राचार्य ओगरे जी ने कहा कि विगत कई वर्षों से इंडियन पब्लिक हाई स्कूल अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु जाना जाता है। इस संस्था में सभी शिक्षक विद्यार्थियों के शिक्षण व सीखने में हर प्रकार की सहायता करते है।
इस वर्ष इंडियन पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच पोड़ी (लाफा) व चैतमा में भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!