विवेचना के दौरान *आरोपी शहजाद उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड नं. 02 पोडीभाठा थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.10.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ह।
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा
दिनांक 06/10/23
32 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही*
आरोपी शहजाद उम्र 38 वर्ष निवासी पोडीभाठा वार्ड नंबर 02 थाना अकलतरा*
आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.2023 को मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया *_आरोपी शहजाद उम्र 38 वर्ष सा. पोडीभाठा वार्ड नंबर 02 थाना अकलतरा_* का मिला जिसके कब्जे से एक काले मटमैला रंग के बैग में भरा रखा *32 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक 180 एमएल की कांच की शीशी में भरा रखा सील बंद को जुमला 5.760 लीटर शराब कब्जे से बरामद किया जाकर* आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र.500/23 धारा 34 (2) आब.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान *आरोपी शहजाद उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड नं. 02 पोडीभाठा थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.10.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है*।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पटटावी, सउनि अरूण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, रामगोपाल बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।