WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

पीडीएस वितरण प्रणाली में ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के संचालक की मनमानी रवैए से ग्रामीण परेशान कलेक्टर से की शिकायत,कार्यवाही की मांग की।

कोरबा (आई.बी.एन -24)छतीसगढ़ के कोरबा जिला में जन वितरण प्रणाली को भ्रष्टाचार मुक्त करना सरकार के लिए एक बुहत बड़ी चुनौती है, सरकार ने इससे मुक्ति के लिए कई कदम उठाए मगर इसके बाबजूद इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है, गरीबों के राशन पर डाका डालकर ग्रामीण परिवारों के पेट पर लात मारी जा रही है संचालक की लापरवाही की खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा मे उचित मूल्य दुकान संचालक एवं जनपरिनिधियों के रवैया से ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा है।

इससे परेशान को होकर सुनील दास महंत नमक ग्रामीण ने कोरबा कलेक्टोरेट पहुंच कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है और लापरवाह संचालक सहित मिलीभगत जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही की मांग की है पीडीएस में भ्रष्टाचार मामले की जांच कराने व राशन दिलाने की मांग की है, ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा मे संचालित उचित मूल्य का दुकान के संचालक एवं जनप्रतिनिधि के मनमानी रवैया से ग्राम वासी काफी त्रस्त हो गए हैं, दुकान संचालक एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा मिली भगत करके शक्कर चावल, चना, का में भ्रष्टाचार किया जा रहा है एवं 3, माह मे एक बार राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिससे गरीब जनताओ को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जिसको देखते हुए जनपद सदस्य अशोक देवी महंत के निर्देश पर सुनील महंत के द्वारा कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस मामले में जांच कर गरीबों को राशन दिलाने की मांग की है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!