WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

लाइफस्टाइल से बढ़ रही बिमारियाँ,साइकिल चलाकर बचा जा सकता है- प्रियांशु देवांगन।

पाली (आई.बी.एन -24) नगर पंचायत पाली के दो जांबाज़ युवा पर्यावरण संरक्षण और हसदेव बचाव के उद्देश्य को लेकर पाली से काशी विश्वनाथ (बनारस) की यात्रा पर शुक्रवार प्रातः सायकिल से रवाना हो गए हैं।

पाली के दो युवा- प्रियांशु देवांगन और रानू राज ने अपने इस यात्रा के विषय में आई.बी.एन.- 24 की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान लाइफस्टाइल के कारण से कई बिमारियाँ बढ़ रही है,जिनको आप सुबह उठकर एक घंटे सायकल चला कर दूर कर सकते है,इस समय कोई भी परिवार ऐसा नहीं है,जिसमें सभी स्वस्थ है,सभी को कोई न कोई बीमारी है, जैसे डायबिटीज हाईपरटेंशन , डिप्रेशन और तीन मुख्य कारण नींद न आना भूख न लगना बेचैनी इन सभी को आप साइकल चला कर दूर कर सकते है,यह अति आवश्यक है और यदि हम इस उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में सफल हुए तो यात्रा सार्थक साबित हो जाएगी। पाली से लगभग 450 किमी की साईकिल यात्रा छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरते हुए बनारस पहुंचेगी।आज प्रात 5 बजे सायकिल यात्रा पर रवाना होने से पूर्व दोनों युवकों ने ऐतिहसिक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना के पश्चात सायकिल यात्रियों को समाजसेवी व्यापारी संतोष भावनानी,कृष्णा डिक्सेना,सहित इष्ट मित्रों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सोद्देश्य पूर्ण साईकिल यात्रा को लेकर युवाओं के जज्बे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा सहित पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा की सफलता की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इन युवकों ने पाली से 650 किलोमीटर दूर जगन्नाथ पुरी तक की सफलतम साइकिल यात्रा की थी।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!