जूनियर कबड्डी हैदराबाद में दीपक चौहान चयनित।
पाली (आई.बी.एन -24) जूनियर 70 वी राष्टीय कबड्डी 2024 हैदराबाद हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की चयनित सूची में विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम चेपा खुर्रुपारा के दीपक चौहान का चयन जूनियर कबड्डी टीम में हुआ है। यह खिलाड़ी भारतीय कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ब्लॉक कबड्डी संघ पाली के कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर दीवान ने बताया कि राज्य टीम के लिए दीपक चौहान का चयन हुआ है। दीपक चौहान ने 23 जनवरी को बालोद में अपनी उपस्थिति जिला कबड्डी संघ कोरबा की ओर प्रतिनिधित्व किया
दीपक चौहान का चयन होने पर ब्लॉक कबड्डी संघ पाली अध्यक्ष राजकुमार राज, उपाध्यक्ष कन्हैया जगत,कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर दीवान संघ के सचिव पुरुषोत्तम टेकाम,संघ के चैयरमैन चंद्रभवन , जोहित यादव,बंधन राज,रामकुमार मरावी,संतोष टेकाम,संतोष यादव,रामभजन,धीरेंद्र पोर्ते,गोरे मरावी आदि ने प्रसन्नता जताई है।