WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

जोगी गुफा आश्रम मे भोलेनाथ दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़……!

प्रितेश पांडे की रिपोर्ट

बिलासपुर/बेलगहना(आई.बी.एन.-24)सावन सोमवार एवं नांग पंचमी के शुभ दिन पर भगवान शिव जी की रुद्राभिषेक। पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के कर कमलों द्वारा भगवान भोलेनाथ जी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया गया।पूज्य स्वामी जी की सानिध्य में सभी आश्रम में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,उन्ही क्रम में जोगी गुफा आश्रम एवं बस्ती बगरा आश्रम में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूज्य स्वामी जी के द्वारा भगवान शिव जी की विधिवत शिवपूजन एवं पार्थिव शिवलिंग की पूजा कर विसर्जन किया गया ।इस कार्यक्रम में आस पास के ग्रामीण अंचल से श्रद्धालुगण उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ जी से अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की आशीर्वाद मांगी।सर्वप्रथम जोगी गुफा में भगवान सदानंदेश्वर जी का पूजा पाठ कर रुद्राभिषेक किया गया।जोगी गुफा जो की प्रकृति से घिरा हुआ है।यहाँ का झरना लोगो को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करता है।ओम नमः शिवाय का उच्चारण कर सभी भक्त भक्ति में झूम उठे,यहाँ पूजा होने के पश्चात बस्ती बगरा में भगवान नटराज जी का अभिषेक किया गया। कहा जाता है की नटराज आश्रम में भगवान नटराज अभी भी नृत्य करते है उनके डमरू का आवाज सुनाई देता , इसीलिए यह श्रद्धालु भक्तों का आस्था का केन्द्र बना हुआ है यहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता है। भगवान शिव जी की पूजा पाठ होने के पश्चात समित द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । जिनमे दूर दूर से श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण किये।इस कार्यक्रम में बहुत दूर दूर से श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे जिनमे लोरमी,मुंगेली,बिलासपुर, दारसागर,कुरुवार,बरपाली,कारिआम, कोरबा, आदि।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!