चचेरे भाई ने भाई को ही किया धार दार कुल्हाड़ी से हमला।
संवाददाता : सुनील महंत की खास रिपोर्ट।
कोरबा (आई.बी.एन -24) पाली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पहाड़गांव आश्रित ग्राम बाइसेमहर की घटना है जो कि बीते रात को घाटी है जो कि योगेश यादव पिता प्रताप सिंह यादव उम्र 31 वर्ष का है जो बीते दिन शनिवार को रात में लगभग 8 बजे शराब पीकर गांव में आया फिर गांव के ही एक और ब्यक्ति संत राम धनुहार उम्र 40वर्ष पिता सोनू राम धनुहार के यहां गाली गलौच करने लगा जब संतराम के द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया। तब अपने घर जाकर संतराम को ही अपने घर में गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था तभी उसके बड़े पापा के छोटे लड़के राजेश कुमार यादव पिता दुबराज सिंह यादव उम्र 26 वर्ष जाति यादव ने गाली गलौच करने से मना करने पर योगेश कुमार यादव ने गुस्से में बौखला कर राजेश यादव की हत्या करने की नीयत से कुल्हाड़ी (टांगी)से मारा जिससे राजेश के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है जिससे मेरे एवं संतराम धनुहार के साथ बीच बचाव किया गया।
यदि हम दोनों बिच बचाव नहीं करते तो सायद में योगेश द्वारा राजेश का हत्या कर ही देता।
कैसे भी करके योगेश के चुंगल से भाग कर घर वालों को बताया तब जाकर घर वालों ने पंचायत के प्रतिनिधि श्री रिमन बड़ा सरपंच एवं ग्राम के कोटवार को घटना की जानकारी दिया गया तब जाकर सरपंच एवं कोटवार के द्वारा 112 डायल को सुबह 7 बजे प्रथम सिकायत किया गया फिर 112 कि टीम ने सराहना कार्य करते हुए तत्काल जख्मी हालत में राजेश यादव को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया तत्पश्चात घर वालों एवं कोटवार और सरपंच के द्वारा चौंकी पहुंचकर योगेश यादव पिता प्रताप सिंह यादव के खिलाफ एफ आई आर कराया गया।जिसके बाद मौके में पहुंचकर चौंकी प्रभारी श्री सुरेश जोगी एवं उनकी टिम ने फरार आरोपी योगेश यादव को ग्राम पंचायत पहाडगांव से बाहर में पकड़ कर पाली थाना ले जाया गया।