संस्कार भारती पूजन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया रंगारंग कार्यक्रम
पाली (आई. बी. एन -24) संस्कार भारती इकाई पाली के तत्वाधान में मां महामाया मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई नगर पंचायत पाली के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के अतिथि एवं प्रायोजक श्री परमजीत सिंह छाबड़ा,श्री बिहारी लाल नवलानी,श्री राजेश अवस्थी श्री संतोष भावनानी जी रहे कार्यक्रम का उद्घाटन मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भारत माता चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के ध्येय गीत से किया तत्पश्चात उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ए कल एवं सामूहिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागी एकल नृत्य में पृथा मिश्रा,गिरिशा भावनानी एवं अर्पित शर्मा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए। सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान रमा एवं ग्रुप सरस्वती शिशु मंदिर,द्वितीय स्थान नागेश्वरी एवं ग्रुप कन्या माध्यमिक शाला एवं तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को परमजीत सिंह छाबड़ा जी द्वारा सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम का संचालन विनोद शर्मा एवं धरम तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंतिम में
सीमा देवांगन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत माता पूजन दिवस को संस्कार भारती द्वारा वर्ष भर में मनाए जाने वाले 6 उत्सवों में से एक हैं भारत माता वंदन कार्यक्रम चलाकर समाज में छिपे प्रतिभावान कला साधकों तथा साहित्य प्रेमियों को संस्कार भारती से जोड़ने का आग्रह करेगी कला तथा साहित्य के माध्यम से ही समाज को संस्कारवान बनाया जा सकता है। अगर उन्हें विचारों व्यवहारों तथा कार्यों में शुद्ध मानसिकता लानी है तो सबसे पहले अपनी भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति को कायम रखना होगा संस्कार भारती ने जिम्मेदारी ली है कि कल तथा साहित्य के माध्यम से समाज को जागृत करना है जीवन का एक-एक क्षण और एक-एक कड़ मां भारती के चरणों में समर्पित है उन्होंने कहा कि हम सभी मां भारती के संतान हैं उन्हें याद रखना तथा उनका वंदन करना हम सभी का धर्म है मां भारती के बिना जीवन की कल्पना करना ठीक उसी प्रकार है जैसे आत्मा के बिना शरीर का कार्यक्रम में मुख्यरूप से राकेश मिश्रा,बसंत कुमार शोनी,विशाल मोटवानी,दीपक शर्मा,अजय दीवान,दिनेश दास,ज्योतिष यादव संस्कार भारती के अध्यक्ष श्रीमती संध्या ठाकुर,गिरिजा उपाध्याय एवं समस्त संस्कार भारती के सदस्य उपस्थित थे।