संकुल स्तरीय अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम।

कोरबा/कटघोरा(आई.बी.एन -24) नई शिक्षा नीति के तहत महिला उन्मुखीकरण एवं खेल-खेल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक नई पहल को मूर्त रूप प्रदान करने को संकुल स्तरीय कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला मुढाली में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में छोटे बच्चों की माताओं को अपने बच्चों को घर पर रहकर स्कूल के लिए तैयार करने के उद्देश्य से महिला शिक्षिकाओं के नेतृत्व में ’अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ में बच्चों की शिक्षा को रूचिपूर्ण बनाने और उन्हें खेल-खेल में ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराने के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत विभाग द्वारा की गई है।
अंगना मां शिक्षा 3.0 के तहत बच्चो के अक्षर ज्ञान एवम अंकज्ञान का आकलन करने अक्षर से शब्द बनाओ एवम बंडल बनाओ जैसे खेल माता और बच्चो के साथ खेला गया।
आदरणीय सरपंच महोदय साल प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष , सीएसी की उपस्तिथि में CRG श्रद्धा शर्मा द्वारा एक्टिव मदर कमेटी, एवं समस्त प्राथमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अंगना में शिक्षा का मेला लगाकर सभी को अगले तीन महीने में कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई।
अंगना में शिक्षा मेले का मुख्य उद्देश्य कक्षा पहली और दूसरे के बच्चों को अगले 3 महीने में उनकी न्यूनतम दक्षता स्तर पर लाना है जिसके लिए समस्त शिक्षकों एवं माता को जागरुक कर अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाली माता को स्मार्ट मदर के रूप में सम्मानित किया गया। अंत में प्रा शाला मुढ़ाली के प्रधान पाठक ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया
एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।