पंचायत सरमा में लगा बाल मेला छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभाओं से रहे चर्चित में।
पोड़ी उपरोड़ा (IBN 24 NEWS)जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सरमा में लगा बाल मेला छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभाओं से रहे चर्चित में दिनांक 5/02/2024 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत सरमा के हब प्राथमिक शाला सरमा स्कूल में बाल मेला उत्सव मनाया गया है जिसमें प्राथमिक शाला कर्राबहरा, प्राथमिक नवापारा, प्राथमिक शाला सुखरीतल ,मा. शाला , सरमा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपने कलाओं से सभी का मन जीत लिया। पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने हस्तकला से मिट्टी के हाथी, वन भैंस, बैल, गाए , भालू, कछुआ, मनुष्य, प्याज, लहसुन आदि बनाया इसी तरह आठवीं कक्षा के छात्राओं ने रंगोली बनाई जिसे देखकर सभी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य भी किया।
अत्यंत हर्ष कि बात है आज05/02/24 दिनांक को बाल दिवस का कार्यक्रम प्राथमिक शाला सरमा में संपन्न हुआ।
छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने और छात्र छात्राओं के प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए।
सरमा पंचायत के शिक्षित मुख्य समिति के सदस्यो भारत, उपसरपंच शिवकुमार उईके,राजू गुप्ता, सतीश, अशोक रजक, दीपक उदय, सदानंद प्रउहा, निर्मल नेटी एवम् समस्त समिति के सदस्यों के ओर से 12/02/24 को सरमा पंचायत अंतर्गत आने वाले चार स्कूलों के प्रत्येक छात्र छात्राओं हौसला बढ़ाने के लिए कापी और पेन वितरण करने निर्णय लिया हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच विमला बाई कुरूम, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सरपंच प्यारे लाल नेटी
और पत्रकार सदानंद प्रउहा उपस्थित रहे, कार्यक्रम का अध्यक्षता ओमप्रकाश ने किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरमा के शिक्षक गण प्र. पाठक संदीप कुमार रिछारिया, शिक्षक आरिफ खान, संतोष मराबी, हरिओम शरण जायसवाल मा शा सरमा,मनीषा रिछारिया, फुलेश कुमार बरेठ प्रा शा सरमा मिथलेश कुमार सांडिल्य
प्रधान पाठक प्रा शा नवापारा.बीरबल कुमार कोशले
प्रधान पाठक प्रा शा सुखरीताल,बिजेंद्र मरकाम स शि ,प्रा शा कर्राबहरा,यशवंत कुमार स शि ,प्रा शा सुखरीताल। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक से एस्पायर संस्था के पदस्थ मेम्बर ओमप्रकाश, परमानन्द पान, कलावती आत्म,नैहारो,अशिवन,पवन सिंह,रीना, अनिता, विजयलक्ष्मी मरकाम,भायवती,पुनिता, संगीता, इन्द्र, उदित नारायण सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।