WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
कृषिछत्तीसगढ़धार्मिकस्वास्थय

सीईओ श्री विश्वदीप ने पीएम जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की ली बैठक।

पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिलाने गंभीरता से करें कार्य - सीईओ श्री विश्वदीप।

कोरबा (आई. बी. एन -24) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विश्वदीप ने आज प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजना के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी कोरबा श्री पीएम अरविंद, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, श्री दिनेश नाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री श्रीकांत कसेर, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सीईओ श्री विश्वदीप ने पीएम जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायों की बसाहटों में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसी अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस हेतु पीव्हीटीजी बसाहटों में विभागों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। साथ ही शिविर का भी आयोजन कर विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ई श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाया जा रहा है। सीईओ ने सभी विभाग प्रमुखों को पीव्हीटीजी वर्ग के वंचित लोगों का शत-प्रतिशत योजना से लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सार्थक प्रयास करते हुए, विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय तक लाभ पहुंचाएं जिले को विकसित करने के साथ ही पहुंचविहीन क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में सीईओ ने बताया कि आगामी 3 से 5 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। जहां ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन बसाहटों में शिविर आयोजन के संबंध में शेड्यूल निर्धारित कर मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मिले दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए साथ ही सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट के माध्यम से शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!