हाई स्कूल मैदान पाली में स्कूल सफाई कर्मचारियों की विकाशखंड स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न ।
कोरबा/पाली । विकास खंड के हाई स्कूल मैदान में प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ जिसमें आज दिनांक 24 /08 /2023 दिन गुरुवार को सैकड़ो स्कूल सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए हैं और इसी अवसर पर पाली विकास खंड के ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर जिला अध्यक्ष पंचम दास महंत पोडीउपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष लखन दीवान एवं पाली विकास खंड के उपाध्यक्ष बंधन सिंह ब्लॉक सलाहकार दिल हरण श्रीवास एवं संतोष दास विजय जगत विश्राम दास ब्लॉक कोषाध्यक्ष महानंद पत्र इन सभी पदाधिकारी का सम्मान पूर्वक ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए पुराजोर ताकत लगा दी और सभी कर्मचारियों को एकजुट रहकर आगे की कार्य करने के लिए आग्रह किया और वही प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर जी ने पाली विकासखंड की एकता को देखकर जिक्र किया गया की कोरबा जिला की ऐसे संगठन को मैं सलाम करता हूं जो अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उसके बाद जिला अध्यक्ष पंचम दास ने कहा कि आप लोगो की ताकत हमारी ताकत है और हमारी ताकत आपकी ताकत है इसी तरह से हमेशा एकजुट रहने को कहा गया उसके बाद सभी कर्मचारी और पदाधिकारी श्रीमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस गया और हर महीने 5 तारीख की पेमेंट डालने वाली आदेश को और 300 रुपया बढ़ोतरी किया गया उसे आदेश को श्रीमान ए डी ओ साहब को ज्ञापन दिया गया है।