ग्राम पंचायत अमगांव में ब्लाक स्तरीय महिला शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के ब्लाक पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगांव (हरदीबाजार) में ब्लाक स्तरीय कर्यालय का विधवा माता ने फीता काटकर किया शुभारंभ , इस कार्यालय से इस छेत्र के विधवा महिला तलाक शुदा औरतों को मिलेगा लाभ, इस कार्यालय में सिर्फ विधवा माताओं एवं तलाकशुदा महिलाओं के लिए है, और लाभ मिलेगा जरूरत मंद विधवाओं को आजीवन पेंशन लाभ, हमारे देश में जितनी भी विधवा माताएं और बहनें है,उन माताओं और बहनों का कोई सिक्योरिटी नहीं होता, इसलिए महिला शक्ति केंद्र ने उनकी सिक्युरिटी इस साल में ली है।
उन माताओं और बहनों को तत्काल में महिला शक्ति को ये पांच चीजें उपलब्ध करा रही है। विधवा आजीवन पेंशन ,बच्चो की पढ़ाई फ्री।,बस और ट्रेन का पास, फ्री लाईट बिल फ्री ,पानी बिल फ्री,जो भी माताएं और बहने किराए के मकान में रहती है,उनके लिए मकान की व्यवस्था किया जाएगा, इस कर्यालय के शुभारंभ में विधवा माता ने फीता काट कर किया, शक्ति सेवा संस्था ब्लॉक कार्यालय का ग्राम पंचायत अमगांव (हरदीबाजार) में कार्यालय का शुभारंभ किया गया है, इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्री परस दास महंत, उपाध्यक्ष – श्री भाग्यवान सिंह, युवा अध्यक्ष – श्री संत कुमार, महासचिव श्रीमती अनामिका सिंह कंवर एवं पंचायत पदाधिकारी भी उपस्थित रहे,विधवा माताओं एवं तलाकशुदा महिला के लिए महिला शक्ति सेवा संस्था में प्रथम बार में 6 प्रकार से योजना शुरू किया गया है।
जिसमें कोरबा जिला के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मदनपुर रजकम्मा, ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा, ग्राम पंचायत डोड़की में विधवा माताओं को आजीवन पेंशन योजना शुरू हो गया है , बहुत ही जल्दी पुरा पाली ब्लॉक एवम जिला स्तरीय में योजना का विस्तार किया जाएगा हर ग्राम पंचायत में पदाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है , जो ग्राम पंचायत के विधवा माताओं एवं तलाकशुदा महिलाओं का सर्वे तैयार कर के महिला शक्ति सेवा संस्था को भेजेंगे,महिला शक्ति सेवा संस्था 6 योजना पर कार्य कर रही है जिसमें आजीवन पेंशन, और आवास का भी योजना शुरू हो गया है हमारे पाली ब्लॉक में आज 15अगस्त 2023 को महिला शक्ति सेवा संस्था ने 30 आवास विधवा माताओं के लिए दिया गया है।