कोरबा/ दीपका (आई बी एन -24)। नगर पालिका परिषद दीपका में भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों ने आज संयुक्त रूप से नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का ज्ञापन कलेक्टर कोरबा को सौंपा। ज्ञापन सौंपते ही त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कोरबा ने एक सप्ताह के अंदर तिथि निर्धारित करने का आश्वासन दिया। तदुपरांत सभी पार्षदों ने दीपका पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे के कार्यालय में बैठकर अविश्वास प्रस्ताव को सफल करने हेतु रणनीति पर विचार विमर्श किया एवं अध्यक्ष को हटाने की रणनीति पर चर्चा हुई। ज्ञातव्य हो कि सरकार बदलते ही अब भाजपा जिले में सक्रिय हो गई है और नगर निगम, नगर पालिकाओं, छूरीनगर पंचायत में अध्यक्षों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कोरबा मेयर की भी कुर्सी खतरे में पड़ती नजर आ रही है।