WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

नगर निगम कोरबा में महापौर कक्ष पर कल भाजपा पार्षद दल लगाएगी ताला।

नगर निगम कोरबा में महापौर कक्ष पर कल भाजपा पार्षद दल लगाएगी ताला

कोरबा (आईबीएन-24) नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के द्वारा भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू जी ( इलेक्तिनिक एवं प्रिंट मीडिया सेल) से मुलाकात करते हुए उन्हे प्रेस विज्ञप्ति सौपते हुए यह जानकारी दिया गया कि कोरबा नगर निगम मे बड़े पैमाने पर भ्रस्टाचार हो रहा है, नेता प्रतिपक्ष का महापौर के ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि
उनके द्वारा पक्षपाती रवैये से कार्य किया जा रहा है जिन वार्ड मे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है वहाँ किसी भी प्रकार का निर्माण विकास कार्य ना करते हुए कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के वार्ड पर निर्माण विकास कार्य कराया जा रहा है, 14 वे एवं 15 वे वित्त का पैसा का व्यय का हिसाब प्रदान नही किया जा रहा है, निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति कर कागजो मे निर्माण किया जाना पाया जा रहा है |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नियमतिकरण के कारण नाम पर नगर निगम द्वारा जनता का भयादोहन करते हुए अनावश्यक परेशान करने का काम किया जा रहा है, तो वहीं स्वछता शुल्क को संपति कर के साथ जोड़ कर लेना भी गलत है, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये की राशि अमृत जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल के लिए कोरबा नगर निगम को।दिया गया था जो कि भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया है, नल से पानी की जगह सिर्फ हवा ही आती है, महापौर द्वारा सामान्य सभा भी पिछले 1 वर्ष से नहीं बुलाई गई है, महापौर कभी कार्यालय में मिलते नहीं वहीं दूसरी ओर सामान्य सभा ना कराकर चर्चा से भी भागने का काम कर रहें जो कि अत्यंत निंदनीय है, कोरबा की जनता महापौर के निष्क्रियता से परेशान हो चुकी है नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर सहमति जताते हुए पूर्व एल्डरमेंन रमेश पोद्दार पूर्व एल्डरमेंन रविंद सोन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अजय वैष्णव एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!