भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के चैयरमैन डॉ. एम.एस.ठाकुर सहित बिलासपुर टीम ने कलेक्टर, एवम पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन थाना प्रभारी से किया मुलाकात।
बिलासपुर (आई.बी.एन -24) गाँधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह के अवसर पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन का राज्य महाधिवेशन कार्यक्रम लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में 2 अक्टूबर को रखा गया है इस कार्यक्रम की सुचनार्थ एवम सहयोग के लिए बिलासपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र सौंपा गया ।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष सिंह जी से कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय न इस कार्यक्रम को सराहा और अपने तरफ से पूरा सहयोग करने ली बात कहा है और साथ ही उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल जी निर्देशित किया और इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग करने को कहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री आर्या जी ने भी इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में और सभी भारतीय मीडिया अधिकारियों में काफी हर्ष व खुशी का माहौल है।