छत्तीसगढ़
बांकी मोंगरा वार्ड 66,67 के रोड डामरीकरण कार्य का कोरबा महापौर द्वारा किया गया भूमि पूजन.

कोरबा (आईबीएन–24) – जिला कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र के रोड की स्थित लगभग जर्जर हो चुकी है,,, जिस समस्या को लेकर पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि द्वारा रोड की सुधार कार्य के लिए महापौर को अवगत कराया गया था, जिसे कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पार्षद व जनप्रतिनिधियों के मांग को पुरा करते हुए बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 66 व 67 क्षेत्र के जर्जर हो चुके रोड़ को सुधार कार्य व डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया ।
रोड का कार्य सुमेधा रोड़ गजरा से होते हुए शांतिनगर मुक्ति धाम तक होगा, भूमि पूजन में मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद , सभापति श्यामसुंदर सोनी, पार्षदगण, एल्डरमैन , एम.आई.सी मेंबर, जनप्रतिनिधि, एवं आसपास क्षेत्र के महिलाए, पुरुष व ग्रामीण उपस्थित थे ।