गैरेज का ताला तोड़ डीजल चोरी करने वाला चोर को बांकी पुलिस ने कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर कराया जेल दाखिल।
कोरबा। घटना थाना बांकी मोगरा क्षेत्र का, बनवारी साइड में निवास करने वाले सद्दाम अंसारी जिनका मोटर गैरेज इंदिरा नगर में है, आज दिनांक 26/05/23 को दोपहर बांकी थाना पहुंच लिखित शिकायत की, कि दिनांक 24/05/23 को इंदिरा नगर अपने गैरेज को रात 9 बजे बंद कर अपने घर चला गया था दिनांक 25/05/23 को सुबह जब दुकान आया तो दुकान का ताला टूटा था और दुकान में रखे 50 लीटर का जरकिन जिसमे 38 लीटर डीजल था जिसे किसी चोर ने चोरी कर लिया है।
जब गैरेज बंद कर रहा था उससे पहले बहोत देर तक मैने रमेश चौहान उर्फ सोलन को देखा था जिसपर मुझे शक है की इसी ने ही ताला तोड़ चोरी किया है। शिकायत पर बांकी पुलिस रमेश चौहान को थाने बुला पूछताछ की जिसमे रमेश ने रात 2 बजे गैरेज से ताला तोड़ डीजल से भरा जारकिन चोरी करना बताया जिसे वह अपने घर के पीछे छुपा रक्खा था जिसे शक्षिगण के सामने पुलिस जप्त कर आरोपी रमेश चौहान को अपराध क्रमांक 82/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर न्यायालय में पेश किया जहां अपराध को गंभीरता से देखते आरोपी को 15 दिवस के जेल वारंट के जरिए उप जेल कटघोरा भेज दिया गया ।
थाना प्रभारी बांकी मोगरा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, उप निरीक्षक माधव तिवारी आरक्षक रोहित राठौर व रामशरण यादव की अहम भूमिका रही।