Uncategorized
नही रहे अतिबल दास दीवान आज पाली मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार।
पाली (आई.बी.एन – 24) अत्यंत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि कोरबा जिला स्थित पाली नगर के सहज, सरल व्यक्तिव, और विनम्र स्वभाव के धनी वरिष्ठ समाजसेवी अतिबल दास दीवान का 11 अगस्त 2023 को आकस्मिक निधन हो गया, क्षेत्र में पटवारी के नाम से मशहूर श्री दीवान के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. श्री दीवान अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार पाली मुक्तिधाम में किया गया आई.बी.एन – 24 न्यूज परिवार परमात्मा से प्रार्थना करता है शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।