पाली (आई.बी.एन -24) इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में गरबा डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, पालकों ने भी शामिल होकर दिखाई अपनी प्रतिभा
इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में एक दिवसीय पारंपरिक फैंसी ड्रेस व गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भाग लेकर नवरात्र पर्व में देवी माता की आराधना करते हुए अपने जीवन में खुशियों व उमंग का संचार किया।
इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में गरबा और डांडिया पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर एवं सीनियर विंग के बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी व पारंपरिक पोशाक पहने थे एवं गाना के ताल में थिरकते रहे बच्चे, रंगीन कपड़ों में खूबसूरत डांडिया लिए थिरकते बच्चे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। गरबा नृत्य में ताली, चुटकी, खंजरी, डंडा, मंजीरा आदि का ताल देने के लिए प्रयोग होता हैं तथा स्त्रियाँ दो अथवा चार के समूह में मिलकर विभिन्न प्रकार से आवर्तन कर रहे थे और
देवी के गीत अथवा कृष्णलीला संबंधी गीत बजाकर गरबा नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इसका आयोजन किया गया, गरबा का शाब्दिक अर्थ है गर्भ दीप। गर्भ दीप को स्त्री के गर्भ की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया ह। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से इंडियन पब्लिक स्कूल पाली के डायरेक्टर – श्री राकेश मिश्रा,प्राचार्य कु शिवानी मिश्रा,प्रभार श्री अनिल कश्यप,मोहन पंथ रीना डिक्सेना,ललिता अनंत,साक्षी जायसवालशालिनी गुप्ता,चित्रेखा चौबे ,शांति साहूनं नंदिनी शर्मा डायरेक्टर – श्री राकेश मिश्रा प्राचार्य कु शिवानी मिश्रा प्रभार श्री अनिल कश्यप,मोहन पंथ,रीना डिक्सेना,ललिता अनंत साक्षी जायसवाल,शालिनी गुप्ता,चित्रेखा चौबे ,शांति साहू ,नंदिनी शर्मा अनुसूया पटेल,आरती कश्यप,ममता सोनी ,पूजा महंत,संदीप चैतमा,अशोक सर,विजया मैम,अहिल्या मैम,साधना मैम,भारती मैम सहित पालकगण उपस्थित रहे।