कोरबा(आई.बी.एन -24) कटघोरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 में चुनाव लड़े भाजपा प्रत्याशी विधायक श्री प्रेमचंद पटेल के स्वागत के लिए पहुँचे पत्रकार कैलाशु पटेल,नरेश चौहान राहुल बंजारे और संपादक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार बंजारे जिन्होंने विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी का स्वागत किया। विधायक श्री प्रेमचंद पटेल द्वारा कटघोरा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सभी नागरिकों को धन्यवाद करते हुए सभी नागरिकों और पत्रकारों को आभार व्यक्त किया। बोले की आज आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से मै भारी मतों से विजयी हुआ हूँ।आप सभी इसी प्रकार से आशीर्वाद बनाये रखे।आपने जिस तरह मुझपर विश्वास करके आज मुझे विधायक बनाया है।इस प्रकार मै आप सब के सुख दुःख में सदा खड़ा रहूंगा।और मै सदा जनहित में काम करता रहूँगा ।साथ में ग्राम कोरबी धतूरा के सरजू निषाद जी जो की गायत्री मंदिर के पुजारी है।जिन्होंने ये संकल्प लिया था।की देश प्रदेश में भाजपा की हि जीत होगी,और भाजपा की सरकार बनेगी।ऐसे पुजारी जी ने संकल्प लिया था ।जो पूर्ण रूप से सफल हो रहा है। और साथ में विधायक श्री प्रेमचंद पटेल को ये आग्रह किया की मै आपके जीत के लिए मंदिर में नारियल रखा है।जो नारियल को आपको अपने हाथों से तोड़ना होगा।उसके बाद मै नवरात्रि समय में 4 फिट की गहराई पर अपने सिर पर जवा बोवाउंगा और आपनी संकल्प पुरा करूँगा।