कोरबा(आई.बी.एन -24) विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु भरे गये नामांकनों की स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद कुल 51 अभ्यर्थियों के नामांकन शेष हैं। कोरबा विधानसभा से 19 प्रत्याशी, रामपुर विधानसभा से 09, कटघोरा विधानसभा से 14 एवं पाली तानाखार विधानसभा से 09 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं। सर्वाधिक 19 प्रत्याशी होने के कारण कोरबा विधानसभा में मतदान कराने के लिए 2 EVM मशीन लगाए जाएंगे। एक EVM में 16 अभ्यर्थियों के नाम रहते हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा में जयसिंह अग्रवाल-इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, लखनलाल देवांगन-भारतीय जनता पार्टी, अब्दुल नफीस खान-गणा सुरक्षा पार्टी, राजेश कुमार पांडेय-निर्दलीय, इंजीनियर विशाल केलकर-आम आदमी पार्टी, धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी, योगेश साहू-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), सुनील सिंह-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, मदन लाल चंद्रा-बलीराजा पार्टी, घनश्याम चंद्रा गांधी-निर्दलीय, लखन लाल देवांगन-निर्दलीय, सुनील कुमार तायल-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रणबीर आदिले-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, राजकुमार दुबे-लोक जन शक्ति पार्टी(रामविलास), प्रवीण मसीह-निर्दलीय, पुरन लाल साहू-जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़, मिर्जा मुस्ताक अहमद-निर्दलीय, अंकित अग्रवाल-निर्दलीय, सिमॉन फ्रान्सीश-निर्दलीय प्रत्याशी हैं।