स्वामी आत्मानंद स्कूल पाली में अनुष्का गुप्ता टॉपर विद्यालय में 10-12 वीं का परीक्षा फल उत्कृष्ट रहा।
पाली (आईबीएन-24) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाली में दसवीं- बारहवीं के मुख्य परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।कक्षा 10 वी की छात्रा अनुष्का 92.5%अंक लेकर संस्था मे टॉप पर रही।
विद्यालय में कक्षा बारहवीं में 21और कक्षा दसवीं में 46 विद्यार्थीयों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में भाग लिया।कक्षा दसवीं में 46 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिलाई जिसमें से 37 प्रथम श्रेणी और 9 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसी तरह कक्षा 12वीं में 21 छात्र-छात्राओं में 15 प्रथम और 6 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनमें कक्षा दसवीं में विधायक प्रतिनिधि व जिला कोरबा जेल संदर्शक अनिल गुप्ता की सुपुत्री कु अनुष्का गुप्ता ने (92.5%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान कु वर्षा पटेल पिता मोहनलाल पटेल (89.16%) एवं कु अभिलाषा सिंह (88.6%) अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही ।ये वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश सिंह ठाकुर की सुपुत्री हैं। इसी क्रम में कक्षा 12वीं में पहला स्थान प्रथम स्थान चंद्र शुभम टेकाम पिता राम कुमार टेकाम (83.4%) द्वितीय स्थान आयुष गुप्ता पिता शैलेश गुप्ता (77.2%) तृतीय स्थान कु चंचल खेवार पिता नरेंद्र कुमार खेवार ने ( 75.6%) प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।संस्था प्रमुख डी एस नेगी व शाला परिवार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना करते हुए बधाइयाँ दी है।