WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

सभी प्राचार्य 95% परिणाम का लक्ष्य रखे – सीआईओ ज़िला पंचायत।

1. सभी प्राचार्य 95% परिणाम का लक्ष्य रखे – सीआईओ ज़िला पंचायत
2. ⁠ प्राचार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित
3. ⁠नवीन शैक्षणिक सत्र की तैयारी हेतु प्राचार्यों की बैठक
4. ⁠ शालप्रवेश उत्सव के संबंध में प्राचार्यों की बैठक
कलेक्टर कोरबा श्री अजीत वसंत के निर्देशन में ज़िला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा के अध्यक्षता में ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय ने ज़िले के सभी विकासखंडों शिक्षा अधिकारियों बीआरसी प्राचार्य एवं सीएसी की बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया l नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व तैयारी में मुख्य रूप से शाला प्रवेश उत्सव जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मनाने के निर्देश दिया गयाl साथ ही स्कूलों की साफ़ सफ़ाई व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया l बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत ने सभी प्राचार्यों को इस साल 95% परिणाम का लक्ष्य रखते हुए कार्य योजना बनाने कहा गया l जिसमे ज़िले में संचालित 180 हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों ने तैयारी की बात रखीl विकासखंड शिक्षा आधिकारियो को को लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर जर्जर व मरम्मत योग्य स्कूलों में स्वीकृत निर्माण कराते हुए व्यवस्था ठीक करने निर्देशित किया l ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सभी सीएसी को यूडाइस को सत्यापन करने निर्देश दिये डीएमसी श्री मनोज पांडेय ने सभी स्कूलों में पुस्तक व गणवेश स्कूल खुलने से पहले वितरण करने निर्देशित किए l इसके अतिरिक्त सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा निम्न बिंदुओं पर समीक्षा किया गया –
⁠स्कूलों में पदस्त व्याख्याताओं में यदि अतिशेष है तो उनकी सहमति से रिक्त वाले स्कूलों में अध्यापन कार्य हेतु पदस्थापना किया जाएगा l जो व्याख्याता सहमति नहीं देंगे उनकी सूची शासन स्तर से अन्य जिलो में पदस्थापन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाना है अतः 20 तारीख़ तक सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने कहा गया l

⁠सभी स्कूलों में गुणवत्ता सुधार हेतु सेंट्रलाइज़ एग्जाम होना है जिसका लगातार मॉनिटरिंग किया जाएगा l

⁠लगातार 1 माह से बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर सीधे सेवा समाप्ति की कार्यवाही किया जायेगा दल

सभी स्तर के ड्रापआउट बच्चों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे l इसके लिए सर्वे भी कराया जाना है l

⁠ज़िला स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित किया जाएगा l

⁠JEE/NEET कोचिंग हेतु रायपुर भेजने की तैयारी पूर्ण हो चुका है अतः पालको के साथ जाने की तैयारी प्राचार्यों को सुनिश्चित करने कहा गया l

शाला प्रवेश उत्सव में न्योता भोजन हेतु निर्देशित किया गया l

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!