WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
राजनीति

आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ने की प्रेस वार्ता, कहा जनता चाहती है विकास- शिक्षा,चिकित्सा एवं रोजगार ये हमारा है प्रमुख मुद्दा..

कटघोरा/कोरबा (आई.बी.एन -24)आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने शेष बचे उम्मीदवारों को लेकर लिस्ट जारी की है। कोरबा विधानसभा से विशाल केलकर और कटघोरा विधानसभा से चंद्रकांत डिक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों ने 13 अक्टूबर शुक्रवार को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की वार्ता के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी से लाखो कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं। आप की जब हवा चलती है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी ही डोल जाती है। पार्टी जमखम और जनता का भरोसा बनाकर चुनाव लड़ेगी तथा सरकार बनाएगी। कटघोरा विधानसभा चंद्रकांत डिक्सेना ने कहां की कटघोरा विधानसभा में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूल सुविधाओं से यहां के लोग वंचित हैं, वही कटघोरा निगम की बनी हुई नालियों की गंदा पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है, नदी के भरोसे लगभग 18 से अधिक गांव के लोग खेती किसानी एवं उपयोग करते हैं इसके बावजूद भी निगम प्रशासन का ध्यान नहीं, नदी में बहा रहे नाली के गंदे पानी का उपयोग कर लोग हो रहे हैं बीमार, वही कोरबा विधानसभा विशाल केलकर ने कहा कि आमआदमी पार्टी का उद्देश्य शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार है, हमारा प्रमुख मुद्दा है, इस बार कोरबा जिले के जनता भी विकास चाहती है और साथ ही साथ बदलाव, केलकर ने कहा की आमआदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। नेताओं के तानों को सुनने के बाद चुनौती के तहत यह पार्टी बनी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता है, मगर वे खुशफहमी में हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि दिल्ली में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला होता था। आज दिल्ली के बाद पंजाब में भी आप की सरकार बनी है। पहले यह कहा जाता था कि आप केवल दिल्ली की ही पार्टी है जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करके दिखाए। जब आप की सरकार ने सारे वादे पूरे किए तो दुनिया भर के लोग विकास देखने आने लगे। अब राजनीति में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। लोगों में आम आदमी पार्टी से उम्मीद जगी है। प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी के साथ-साथ कार्यकर्ता भी मौजूद दिखे,

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!