तेज रफ्तार राखड से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा जिसमे दो लोग दब गए दोनों की हालत गंभीर।
प्रमोद बंजारे की खास रिपोर्ट।
बिलासपुर (आई.बी.एन.-24) थाना सीपत अंतर्गत आने वाली ग्राम हिंडाडीह में दर्दनाक हादसा । ग्राम पंचायत हिंडाडीह,थाना/सीपत जिला बिलासपुर छ,ग, में हुआ हादसा बिलासपुर मार्ग से बलौदा की तरफ जा रही ट्रेलर गाड़ी जिसमें राखड़ भरा हुआ था। जो हिण्डाडीह के पुल में अनियंत्रित होकर पलटा जिसके चपेट में पाली आसपास रमतला निवासी बाईक सवार जो ट्रेलर के चपेट में आकर पुल के नीचे गिरे गिरते ही के राखड़ उनके ऊपर जा गिरा।
जिसके कारण वे दोंनो राखड़ में दब गये।जिसे देखते ही ट्रेलर चालक फरार हो गया। महिला राखड़ में पुरी तरीका से दबी हुई थी।और पुरुष भी राखड़ से हल्का दबा हुआ था ।जिसे देखते ही रास्ते चल रहे यात्रियों के द्वारा राखड़ को खोदकर लड़का को बाहर निकाला गया।निकालते ही लड़का ने अपने मम्मी को देखा तो महिला थोड़ा थोड़ा दिखाई दे रही थी ।और देखते ही राखड़ के अंदर से महिला को निकाला गया।निकालते ही यात्रियों की भिड़ लग गई ।महिला पुरी जख्मी थी।उसकी दोनो पैर पुरी तरीका से टूट चुकी थी।महिला को निकालते ही 112 को फोन किया गया।लड़के की हालत भी गंभीर थी।लड़के का एक पैर पुरी तरीका से टूटा हुआ था। लड़का से पूछताछ करने से रमतला निवासी बता रहे हैं । रमतला निवासी युवक का पल्सर बाईक को राखड़ से निकाला तो बाईक पुरा टूटा हुआ था । मौके पर पहुँचे सीपत पुलिस के द्वारा दोनो को एम्बुलेंस में डालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल लेजाया गया । और पुल में पलटा ट्रेलर गाड़ी को रोड से हटाकर रास्ते के जाम को हटाया गया। जिला ब्यूरो चीफ चंद्रवती बंजारे की खास खबर।