54 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार
54 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा पुलिस
14/10/2023
54 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी
(01) मनीराम खूंटे उम्र 31 साल निवासी करही थाना बिर्रा
(02) सम्पत सिंह उम्र 41 साल निवासी धनुहार पारा बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह
(03) मना राम सिंह उम्र 39 साल निवासी धनुहार पारा बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है*। इसी क्रम में विशेष टीम टीम गठित किया गया था कि दिनांक 13.10.2023 को *मुखबीर सूचना मिला की थाना बम्हनीडीह, बिर्रा क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है* कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी मनीराम खूंटे उम्र 31 साल निवासी करही थाना बिर्रा के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी सम्पत सिंह उम्र 41 साल निवासी धनुहार पारा बम्हनीडीह के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम आरोपी मना राम सिंह उम्र 39 साल निवासी धनुहार पारा बम्हनीडीह के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ, *जुमला 54 लीटर शराब, कीमती 7,800/रुपया बरामद किया गया है ।आरोपी मनीराम खूंटे के विरूद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 157/2023 आरोपी सम्पत सिंह के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 97/23 एवम आरोपी मानाराम के विरुद्ध *थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 96/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर दिनांक 13.10.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है गया है।उपरोक्त कार्यवाही में Sdop श्री यदुमनी सिदार, निरीक्षक गणेश राजपूत, उपनिरी कृष्णपाल सिंह एवम गठित टीम का सराहनीय योगदान रहा।