Uncategorizedmadhaypradeshक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशलाइफस्टाइल

निष्पक्ष पत्रकार प्रियेश दीवान व उनके सुपुत्री प्रियांशी को जन्मदिन की बधाईयां।

संवाददाता - अजय महंत

कटघोरा (आईबीएन-24) कोरबा जिला के छोटे से ग्राम पंचायत सिंघिया, पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत छोटे से ग्राम कर्रा निवासी एक छोटे से गाँव से जन्में युवा पत्रकार का जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है, बचपन से घर की पूरी जिम्मेदारी को निर्वाहन करते हुए, साथ में आज के दौर में एक नया आयाम बना चुके है, प्रियेश दीवान जो आईबीएन-24न्यूज़ में विशेष संवाददाता के रूप में कार्यरत है यह पत्रकार आज किसी नाम की मोहताज नही है, प्रियश दीवान एक दबंग, निर्भीक, एवं स्वच्छ पत्रकार है, यह पत्रकार आज 33 वर्ष पूर्ण है कर लिया है ऊर्जावान युवा पत्रकार प्रियेश दीवान आज अपने पिछले 33 साल को पार कर 34 साल में प्रवेश कर गए, विशेष बात तो यह है कि आज ही के दिन दीवान जी की सुपुत्री प्रियांशी का भी जन्मदिन है, आज के दिन पापा और बेटी एक साथ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।

इसके लिए हमारी आईबीएन -24 न्यूज़ चैनल की टीम की ओर से हार्दिक बधाइयाँ, प्रियेश दीवान जी और उनके सुपुत्री प्रियांशी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं, पिछले 10 वर्षों से लगातार पत्रकारिता से जुड़े दीवान जी की ख़ास बात यह है कि वह इस क्षेत्र के प्रत्येक पहलू से जुड़े हुए हैं। जिससे उन्हें ज्ञान प्राप्त होता है, चाहे वह समाचार पत्र का तकनीकी पक्ष हो या रिपोर्टिंग करने से लेकर ग्राउंड ज़ीरो का वे हर क्षेत्र में अपनी पहलु को बखूबी निभाते हैं।

और संपूर्ण विश्वास है कि आगे भी जिम्मेदार पूर्वक निभाएंगे एक पत्रकार के रूप में अपने पेशेवर ज़िम्मेदारियों के निर्वहन करेंगे दीवान जी ,एक व्यक्ति के रूप में परोक्ष-अपरोक्ष दोनों रूप से अपने साथी रिस्तेदार की मद्त के रूप में लगातार याद किया जाता है। क्योंकि आपका कोई साथी या पत्रकार की सहायता की घड़ी में हमेशा तत्पर रहते हैं और सहयोग की भूमिका,नियमित करते आ रहे हैं,ऐसे व्यक्ति की सुपुत्री प्रियांशी और प्रियश दीवान जी का उनके दीर्घायु की कामना के साथ जन्म दिवस के अवसर पर पत्रकार प्रियश दीवान जी को बधाई देने वालों मे सैकोडो कलमकारों,पत्रकार नेता,मंत्री, ने लगातार टेलीफोन के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!