क्राइमछत्तीसगढ़लाइफस्टाइल
दुखद खबर, लापता बुजुर्ग महिला का शव मिला कुंवे, जांच में जुटी पुलिस….
कोरबा (आईबीएन-24) बीते सोमवार की सुबह से लापता बुजुर्ग महिला का शव आज गोपालपुर में एक कूवे में मिला है। जिले में स्थित मां सर्वमंगला मंदिर के पुरोहित नन्हे महराज की नानी श्रीमती शांति बाई पति शंकर लाल दुबे निवासी इंदिरा चौक छुरी(कटघोरा) बीते कल दिनांक 13/03/23 को सुबह लगभग 9 बजे से घर से कहीं निकली थी, जिनकी परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी। कल से ही अपने स्तर पर व सोशल मीडिया के माध्यम से भी तस्वीर वायरल कर पतासाजी करने का प्रयास किया जा रहा था,इसी दौरान आज सुबह गोपालपुर के एक कुवे में बुजुर्ग महिला का देखा गया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच शव का शिनाख्त कर परिजनों को भी सूचना दी गई। बुजुर्ग महिला के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की बारीकी से पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है ।