ग्राम सोनगुड़ा में श्री श्री अखंड पांच दिवसीय रामायण महायज्ञ का आज अंतिम दिन कल सहस्त्रधारा के साथ संपन्न।
कोरबा (आईबीएन-24) कोरबा 4 मार्च,कोरबा जिले के अंर्तगत ग्राम सोनगुड़ा में श्री श्री अखंड पांच दिवसीय रामायण महायज्ञ दिनांक 27 फरवरी से 05मार्च तक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमे दूर दूर मानस मंडली शामिल होकर भगवान के कथा को गायन वादन एवम प्रवचन कर गंगा रूपी रामायण कार्यक्रम में डुबकी लगा रहे हैं इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का आज अंतिम दिन होने पर बहुत ज्यादा मानस मंडली शामिल हो रहे हैं एवम अंतिम दिवस होने पर श्रोता समाज में जोरदार उत्साह उमंग उल्लास का वातावरण दिख रहा है इस कार्यक्रम में शाम को सभी ग्राम वासी जिसमे छोटे बच्चों में ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है हाथ में आरती के साथ आते हैं और सभी दिन शाम के आरती में अलग अलग लोगों के द्वारा प्रसाद व्यवस्था किया जाता है,आज के आरती कार्यक्रम के पश्चात् समिति के सक्रिय सदस्य भारत राठिया के द्वारा देश भक्ति गीत गाने एकल अभियान संच केंद्र देवपहरी के संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया द्वारा हृदय से आभार साधुवाद आभार रूपी सप्रेम भेंट कर सभी मित्रों को आग्रह किया कि देवशक्ति यानी भगवान भक्ति के साथ साथ देश भक्ति राष्ट्र के प्रति प्रेम जगाने का प्रयास किया जाय।प्रवचन में लोगों को कथा के साथ साथ अन्य बात जैसे धर्म समाज ,संस्कार,तुलसी पूजन, गौ पालन, परिवार,नशा मुक्ति,अभी के रहन सहन,परिवेश को विशेष केंद्रित किया जाना चाहिए।यह कार्यक्रम कल सहस्त्रधारा नहाते हुए समापन किया जायेगा।